गांजा बेचने की फिराक में था राजा बघेल
कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग कारवाही कर आरोपियों को दबोचा---
सिवनी कोतवाली पुलिस को उस समय एक बड़ी उपलब्धि मिली जब श्पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा, के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी पुरुषोत्तम सिंह मरावी के मार्गदर्शन में कोतवाली टी आई सतीश तिवारी के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो पर कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग रास्तों में गांजा लेकर जा रहे तीन लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पहली कारवाही पलारी तरफ से मरझोर रोड में किया। बताया जाता है की कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक बाइक से आ रहा है जिसके पास रखे बैग में गांजा हो सकता है। जानकारी मिलने के बाद कोतवाली की टीम ने बाईक से आ रहे व्यक्ति को रोककर घेराबंदी कर विधिवत तलाशी लिया । बताया जाता है की युवक के पास 03 किलो गांजा और बाइक जप्त किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजा बघेल उर्फ राजा पलारी पिता रघुनाथ बघेल उम्र 47 साल निवासी ग्राम पलारी थाना बताया जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 1104/23 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। वही दूसरी कारवाही नागपुर रोड थोक सब्जी मंडी के आगे जोडा फुल के पास की गई। बताया जाता है की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक पल्सर बाईक से दो लोग गांजे का परिवहन कर रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बाइक रोका और विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास 5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अजय उर्फ अज्जू कोष्ठा एवं अंकित मिश्रा बताया मिला जिन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।बताया जाता है की पूछताछ पर जानकारी मिली कि उक्त आरोपीगण पूर्व से गांजा बिक्री में संलिप्त रहे है जो आरोपियो का पूर्व से आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी राजा बघेल उर्फ राजा पलारी थाना लखनवाड़ा में गुडा सूची में सूचीबध्द है। जिस पर मारपीट, अवैध शराब बिक्री एवं जुआं एक्ट जैसे लगभग 08 मामले पंजीबध्द है इसके अतिरिक्त आरोपी अजय उर्फ अज्जू कोष्ठा पर भी लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले मारपीट एंव आबकारी एक्ट के पंजीबध्द है। पुलिस की इस कारवाही में कार्य निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया, सउनि विश्वरंजन रघुवंशी, प्र. आर. रामअवतार डेहरिया, प्र.आर. आत्माराम सिमोनिया, आर, नितेश राजपूत, आर. अमित रघुवंशी, आर. सतीश इनवाती, अभिषेक डेहरिया, महेन्द्र पटेल, शिवम बघेल, इरफान खान, सिध्दार्थ दुबे, मनोज हरिनखेडे, अरविंद मंडराह, अंकित देशमुख शामिल है।